पुलिस अधीक्षक देहात ने भोपा थाना का किया वार्षिक निरीक्षण

भोपा/मुज़फ्फरनगर


पुलिस अधीक्षक देहात ने भोपा थाना का किया वार्षिक निरीक्षण


पुलिस अधीक्षक देहात नैपाल सिंह ने आज थाना भोपा का निरीक्षण किया SP देहात ने असलाह निरीक्षण के दौरान एंटी राइट गन,इंसास राईफल,SLR, पम्प एक्शन, टियर गैस गन आदि असलाह की जांच की व रजिस्टरों के रखरखाव,मैस व बैरक की सफाई व्यवस्था की जाँच की असलाह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने व थाना स्टाफ को असलाह के प्रति जागरूक रखने के लिये क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा की तारीफ़ की


इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक वासिफ़ सिद्दीक़ी, उपनिरीक्षक लेखराज सिंह,अवधेश शर्मा,गणेश शर्मा,नरेश चन्द शर्मा,चतर सिंह,संजय राणा,जगपाल सिंह थाना मुन्शी कुलदीप सिंह,ललित कुमार आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा